90 के दशक की फेमस टीवी एक्ट्रेसेज में रोशनी चोपड़ा का नाम भी शामिल है

अदाकारा ने कसम से, आहट, दिल जीतेगी देसी गर्ल जैसी कई हिट सीरियल्स में काम किया है

आखरी बार रोशनी चोपड़ा को 2017 में द कपिल शर्मा में देखा गया था

2018 में ये शो खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने टेलीविजन इंडस्ट्री से दूरी बना ली

6 साल से टीवी स्क्रीन से दूर रहने पर उनके फैंस जानना चाहते हैं आखिर रोशनी है कहा

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने नए घर को झलकियां पेश की

वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने घर का बिफोर एंड आफ्टर लुक दिखाया है

करीब 5 महीने पहले खरीदी इस प्रॉपर्टी को एक्ट्रेस ने आलीशान घर बना दिया है

अदाकारा का अपने नए घर का फर्नीचर और डेकोर आइटम बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहा है

भले रोशनी आज टीवी स्क्रीन से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया में अपने फैंस संग हर अपडेट शेयर करती हैं