ये रिश्ता में अभिरा-अरमान के साथ शिवानी को देख कावेरी पोद्दार के उड़ेंगे होश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

ये रिश्ता में आप देखेंगे कि अरमान फैसला करता है कि वह अभिरा को आरके के हवाले कर देगा

Image Source: @directorskutproduction

ये सब सुन कर अभिरा भी तैयार हो जाती है

Image Source: @directorskutproduction

इसी बीच आप देखेंगे कि आरके भी हैरान हो जाएगा और वह अरमान से कहेगा कि मैं सिर्फ परीक्षा ले रहा था

Image Source: youtube grab

अभिरा अरमान जब ये बात सुनते हैं तो शॉक्ड हो जाते हैं और शिवानी भी उसे प्यार करती है

Image Source: youtube grab

इसके आरके अरमान अभिरा की जिंदगी से सब कुछ छोड़ के चला जायेगा

Image Source: @directorskutproduction

आगे देखेंगे कि चारु विद्या को फोन करती है और घर लौटने की बात करती है

Image Source: youtube grab

ये बात सुनकर सभी खुश होते हैं विद्या पूरे घर की नजर उतारेगी तभी अरमान अभिरा और शिवानी को लेकर पहुंच जाएगा

Image Source: youtube grab

माधव शिवानी को देखता है तो विद्या को भूल जाता है और कहता है इतने समय तक कहां थीं

Image Source: youtube grab

जब बातें होंगी तो अभिरा कावेरी पोद्दार को घूर-घूर कर देखेगी

Image Source: youtube grab