लीप के बाद अभीरा की जिंदगी में होगी नए शख्स की एंट्री? अरमान से टूटेगा रिश्ता

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abhimaan.era

राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में छह साल का लीप आ चुका है

Image Source: abhimaan.era

अरमान-अभीरा अलग हो गए और अरमान पूकी को लेकर नए शहर में आ गया है

Image Source: abhimaan.era

अरमान ने वकालत छोड़ दिया है और आरजे बन गया है

Image Source: abhimaan.era

प्रोमो में दिखाया गया कि अभीरा कितनी अकेली हो गई है और अपनी बेटी को याद करती है

Image Source: abhimaan.era

लीप के बाद अरमान की जिंदगी में एक नई लड़की की एंट्री होगी जो पूकी के करीब होगी

Image Source: abhimaan.era

वहीं अब सीरियल को लेकर के खबर सामने आई है कि अभीरा की जिंदगी में भी नए शख्स की एंट्री होगी

Image Source: dheerajdhoopar

दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि धीरज धूपर अभीरा के अपोजिट दिखेंगे

Image Source: dheerajdhoopar

हालांकि कई यूजर्स का मानना है कि धीरज तीन महीने के लिए कैमियो रोल ही कर सकते हैं

Image Source: dheerajdhoopar

फिलहाल मेकर्स ने इसपर अबतक कुछ अपडेट नहीं दिया है

Image Source: dheerajdhoopar