अभीर का होगा पर्दाफाश , रूही का हो जाएगा एक्सीडेंट, 'ये रिश्ता' की कहानी में आएगा नया मोड़

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Samridhishukla

राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है

Image Source: abhimaan_1/Instagram

जहां पोद्दार फैमिली मिलकर कावेरी का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं

Image Source: abhimaan_1/Instagram

उसी दौरान परिवार के लोगों को पता चल जाता है कि अभीर और चारू का चक्कर चल रहा है

Image Source: abhimaan_1/Instagram

अभिरा और अरमान की लाख कोशिशों के बाद भी अभीर की पोल सबके सामने खुल गई है

Image Source: abhimaan_1/Instagram

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कृष अभीर पर हाथ उठाएगा वहीं कियारा सच सुनने से साफ इनकार कर देगी

Image Source: abhimaan_1/Instagram

तभी अभीर सबके सामने कियारा से तलाक मांगने वाला है

Image Source: abhimaan_1/Instagram

कियारा को तलाक की बात सुनकर शॉक लग जाएगा

Image Source: abhimaan_1/Instagram

लेकिन कियारा फैसला करेगी कि वो अभीर को खुद से अलग नहीं होने देगी

Image Source: abhimaan_1/Instagram

बुरे समय में अरमान अपनी बहन का साथ देगा, वहीं दूसरी तरफ अरमान अभिरा के साथ लड़ाई करने वाला है

Image Source: abhimaan_1/Instagram

सीरियल में रूही का खतरनाक एक्सीडेंट होने वाला है

Image Source: abhimaan_1/Instagram

ऐसे में अरमान और अभिरा को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा

Image Source: Samridhishukla/Instagram