क्या शक्तिमान की ड्रेस ओरिजिनल नहीं थी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

शक्तिमान 90 के दशक का सबसे पॉपुलर भारतीय सुपरहीरो शो था

Image Source: shemaroo.tv

मुकेश खन्ना ने इसमें शक्तिमान का किरदार निभाया था

Image Source: imdb

हाल ही में शक्तिमान के कॉस्ट्यूम को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है

Image Source: imdb

बताया जा रहा है कि शक्तिमान की ड्रेस पूरी तरह ओरिजिनल नहीं थी

Image Source: imdb

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पोशाक 90 के दशक की एक महिला पहलवान के कॉस्ट्यूम से इंस्पायर्ड थी

Image Source: imdb

ट्विटर पर एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है जिसमें महिला रेसलर की ड्रेस शक्तिमान जैसी लग रही है

Image Source: Caotic Djay

उस तस्वीर ने लोगों के बीच हलचल मचा दी है और सवाल उठने लगे हैं

Image Source: imdb

हालांकि, अभी तक मुकेश खन्ना या उनकी टीम की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है

Image Source: imdb

कुछ लोग इसे संयोग मान रहे हैं तो कुछ इसे सीधा कॉपी करना बता रहे हैं

Image Source: imdb