अभीर और चारू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलेगा राज, क्या कियारा से लेगा तलाक?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Samridhishukla/instgram

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है

Image Source: abhirakarmaan/Instagram

एक तरफ जहां रूही अरमान के प्यार में दीवानी होकर अभिरा संग उसका रिश्ता तोड़ने की कोशिश कर रही है

Image Source: abhirakarmaan/Instagram

तो वहीं दूसरी ओर अभीर और चारू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की भनक कियारा को लग गई है

Image Source: abhirakarmaan/Instagram

वहीं अपकमिंग एपिसोड में क्या नया ड्रामा होने वाला है

Image Source: abhirakarmaan/Instagram

एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चारू और अभीर एक साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे होते है

Image Source: abhirakarmaan/Instagram

इसी बीच अभीर चारू से अपने प्यार का इजहार करेगा और कहेगा कि वह कियारा को जल्द ही तलाक दे देगा

Image Source: abhirakarmaan/Instagram

अभीर और चारू की यह बात कृष, काजल और स्वर्णा सुन लेंगे

Image Source: abhirakarmaan/Instagram

सीरियल में देखने को मिलेगा कि चारू और अभीर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर सुनकर अरमान बुरी तरह से भड़क जाएगा

Image Source: abhirakarmaan/Instagram

वो अभीर पर हाथ उठाएगा लेकिन इस दौरान अभिरा उसे रोक लेगी

Image Source: abhirakarmaan/Instagram

वहीं अभिरा आगे कहेगी कि इस समस्या का हल अब केवल तलाक ही है