अनुपमा में होगी नई एंट्री, सीरियल में फिर से आएगा भूचाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: starplus/Instagram

सीरियल अनुपमा में कभी भी कुछ भी हो जाता है

Image Source: anupamaapradhya/Instagram

हाल ही में लोगों को पता चला था कि राघव का भी एक अतीत है

Image Source: anupamaa.pradhya/Instagram

अनुपमा को किडनैप करने के बाद वो अपना एक बड़ा राज बता देता है

Image Source: anupamaa.pradhya/Instagram

इसी बीच सीरियल में एक बड़ा मोड़ आने वाला है उसके बाद काफी बवाल भी होगा

Image Source: anupamaa.pradhya/Instagram

एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा में जल्द ही राघव से जुड़ा एक बड़ा खुलासा होने वाला है

Image Source: anupamaa.pradhya/Instagram

राघव और अनुपमा पराग को सबक सिखाने के लिए निकलेंगे

Image Source: anupamaa.pradhya/Instagram

इस दौरान अनुपमा को पता चलेगा कि राघव की पत्नी जिंदा है

Image Source: anupamaa.pradhya/Instagram

ये सच सामने आते ही राघव और अनुपमा पंखुड़ी की खोज में निकल जाएंगे

Image Source: anupamaa.pradhya/Instagram

अनुपमा और राघव मिलकर साबित कर देंगे कि उसने कभी भी पंखुड़ी का खून किया ही नहीं था

Image Source: anupamaa.pradhya/Instagram

ये नई एंट्री किसी और की नहीं बल्कि पंखुड़ी की होगी

Image Source: anupamaa.pradhya/Instagram

हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सीरियल में पंखुड़ी का कौन रोल प्ले करेगा

Image Source: anupamaa.pradhya/Instagram