ये रिश्ता में अभिरा और अरमान गुजारेंगे रोमांटिक रात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

ये रिश्ता के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे अभिरा कॉलोनी के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का फैसला लेती है

Image Source: @directorskutproduction

तभी अभिरा सड़क पर कुछ बच्चों की जान बचाते हुए घायल हो जाती है

Image Source: @directorskutproduction

दूसरी ओर पोद्दार हाउस में अभीर और कियारा की पग फेरी की रस्म होती है

Image Source: youtube grab

दिखाया जाएगा कि अभिरा अपने घर में अरमान का इंतजार करती है

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद अरमान थका हारा घर आता है क्योंकि उसे जॉब नहीं मिलती है

Image Source: @directorskutproduction

इस दौरान अरमान कुछ सामान लाता है जिससे वह बेड बनाने का ट्राई करता है

Image Source: @directorskutproduction

अभिरा कॉलोनी में अरमान का मूड ठीक करते हुए साइकिल पर घुमाने की कोशिश करती है

Image Source: @directorskutproduction

तभी उसकी चप्पल टूट जाती है फिर अभिरा अपना नया जुगाड़ चलाती है

Image Source: @directorskutproduction

इन सब के बाद अभिरा और अरमान साथ में रोमांटिक रात गुजारते हैं

Image Source: @directorskutproduction