बॉयफ्रेंड करता था तारक मेहता की बबीता जी का बुरा हाल, कर लेना चाहती थीं आत्महत्या!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mmoonstar

मुनमुन दत्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं है

Image Source: @mmoonstar

मुनमुन की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं

Image Source: @mmoonstar

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनमुन दत्ता एक्टर अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में रही हैं

Image Source: @mmoonstar

हालांकि, उनका ये रिलेशन ज्यादा लंबा नहीं चला था, दोनों कुछ समय बाद ही अलग हो गए थे

Image Source: @mmoonstar

इसके पीछे अरमान के अग्रेसिव बिहेवियर को बताया गया था, उसके बाद से एक्ट्रेस सिंगल हैं

Image Source: @mmoonstar

कहा जाता है कि दोनों साल 2008 में दोनों रिश्ते में थे और एक बारवेलेंटाइन डे वाले दिन अरमान और मुनमुन का झगड़ा हुआ था

Image Source: @mmoonstar

अरमान ने उनपर हाथ उठा दिया था, मुनमुन दत्ता ने इसे लेकर अरमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की थी.

Image Source: @mmoonstar

हीं इस बारे में डॉली बिंद्रा ने इस झगड़ के बारे में लोगों को बताया था

Image Source: @mmoonstar

डॉली ने बताया था कि अरमान और मुनमुन वेकेशन पर मॉरीशस गए थे तब भी इनके बीच झगड़े होते थे

Image Source: @mmoonstar

इसी के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था, इसके बाद में अरमान कोहली को अपने गलत बर्ताव के लिए फाइन चार्ज करना पड़ा

Image Source: @mmoonstar