टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं सारा खान

अदाकारा ने सीरियल विदाई सपना बाबुल का में साधना का किरदार निभाया था

इस किरदार को निभाकर एक्ट्रेस ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी

रमजान के पाक महीने में अदाकारा अपने पहले उमराह के लिए मक्का पहुंची हैं

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ये जानकारी दी

इस दौरान अदाकारा के चेहरे पर पहले उमराह की खुशी और एक्साइटमेंट दिखी

कैप्शन में सारा ने लिखा- उन्हें अल हरम जाता देख उनके परिवार वाले और दोस्त भी काफी प्रेरित हुए है

इस दौरान एक्ट्रेस काले बुर्के में नजर आईं

विदाई के बाद एक्ट्रेस सारा खान ने कई सीरियल्स में काम किया

अदाकारा रियलिटी शो बिग बॉस और लॉकअप सीजन 1 का भी हिस्सा रह चुकी हैं