एक्टिंग का चढ़ा चस्का तो मां ने घर से निकाल दिया,उषा नाडकर्णी ने बताया किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: usha_nadkarni

उषा नाडकर्णी टीवी की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं

Image Source: marathichitrasrushti

इन्होंने कई टीवी सीरियल्स करके दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई है

Image Source: imdb

हाल ही में इन्होंने अपने करियर की शुरुआती दिनों के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की है

Image Source: imdb

ऊषा ने बताया कि उन्होंने 18-19 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस बनने का फैसला कर लिया था

Image Source: imdb

लेकिन एक्ट्रेस बनने के उनके फैसले से उनकी मां ने उनके सारे कपड़े बाहर फेंक दिए थे

Image Source: imdb

और कहा था कि अगर एक्टिंग करना चाहती है तो यहां से चली जा

Image Source: imdb

यहां तक कि उनके पिता ने भी उनकी खूब पिटाई की थी

Image Source: usha_nadkarni

उषा ने बताया कि उनके पिता सख्त थे लेकिन मां एक्टिंग करने के खिलाफ ही थीं

Image Source: imdb

उनकी मां को डर था कि रंगमंच और डांस से जुड़ने से उनकी बेटी की शादी नहीं होगी

Image Source: imdb

हालांकि,बाद में फिर सबकुछ ठीक हो गया और फिर घरवालों ने बहुत सपोर्ट किया

Image Source: imdb