नहीं होगी प्रेम-राही की सुहागरात? वसुंधरा कोठारी बहू को समझाएगी घर के नियम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही अपनी मुंह दिखाई के लिए तैयार हो जाएगी

Image Source: @directorskutproduction

मोटी बा यानी वसुंधरा कोठारी राही को परिवार के रीति रिवाज समझाएगी

Image Source: @directorskutproduction

आप देखेंगे कि प्रेम का गुस्सा मोटी बा पर फूट पड़ेगा

Image Source: @directorskutproduction

प्रेम कहेगा कि राही और अनुपमा के खुलासा करने के बाद भी उन्हें गौतम का सच नहीं दिखाई दे रहा

Image Source: @directorskutproduction

प्रेम की बात सुनकर वसुंधरा गुस्से हो जाएगी तो वहीं राही की मुंह दिखाई के लिए महिलाएं आ जाती हैं

Image Source: @directorskutproduction

महिलाएं बहू को बुलाने के लिए कहेंगीं तभी प्रेम कहेगा कि राही की तबीयत ठीक नहीं है वो आराम कर रही है

Image Source: @directorskutproduction

वसुंधरा सभी मेहमानों को जाने के लिए बोलेगी और सोचेगी कि राही खराब तबीयत का ड्रामा कर रही है

Image Source: @directorskutproduction

वहीं जब राही की आंख खुलेगी तब उसे एहसास होगा कि उसने अपनी सुहागरात मिस कर दी है

Image Source: @directorskutproduction

आगे देखेंगे कि अनुपमा सेंट्रल जेल जाएगी और वहां मौजूद कैदियों को देखकर डर जाएगी

Image Source: imdb