बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने चुम के साथ शेयर करीं होली की रोमांटिक तस्वीरें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: karanveermehra

बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था

Image Source: karanveermehra

शो के दौरान इन दोनों की जोड़ी सुपरहिट थी

Image Source: karanveermehra

अब शो के बाद भी ये कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ ही हैं

Image Source: karanveermehra

दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है

Image Source: karanveermehra

करण ने होली का त्योहार भी चुम के साथ मनाया और अपनी रोमांटिक तस्वीरे भी शेयर की

Image Source: karanveermehra

तस्वीर में दोनों को रोमेंटिक पोज देते हुए देखा जा सकता है

Image Source: karanveermehra

बता दें कि हर साल की तरह अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने ग्रैंड होली पार्टी का आयोजन किया था

Image Source: lokhandeankita

इस होली पार्टी में इंडस्ट्री से कई बड़े सेलेब्स भी शामिल हुए थे

Image Source: karanveermehra

जिसमें करण चुम के साथ खूब मस्ती कर रहे थे, और फैंस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं

Image Source: iamkenferns