टॉप 10 पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में नंबर 1 बनी ये एक्ट्रेस, रुपाली गांगुली को मिली ये पोजिशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

सीरियल कैसे मुझे तुम मिल गए की श्रीति झा को लिस्ट में 10वीं पोजिशन मिली है

Image Source: imdb

मन्नत में नजर आ रहीं आयशा सिंह ने लिस्ट में 9वें स्थान पर जगह बनाई है

Image Source: @ayesha.singh19

गुम है किसी के प्यार में के परम सिंह को 8वीं पोजिशन मिली है

Image Source: @singhparam88

रुबीना दिलैक की बात करें तो इन्होंने लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह बना ली है

Image Source: @rubinadilaik

प्रणाली राठौड़ ने 10वें नंबर से हटकर लिस्ट में छठा नंबर हासिल कर लिया है

Image Source: @pranalirathodofficial

तेजस्वी प्रकाशन की बात करें तो वह पांचवें नंबर पर आ गई हैं पहले वे तीसरे नंबर पर थीं

Image Source: youtube grab

गौरव खन्ना इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं

Image Source: @gauravkhannaofficial

ये रिश्ता क्या कहलाता है के रोहित पुरोहित ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है

Image Source: @rohitpurohit08

टीवी शो अनुपमा फेम रूपाली गांगुली इस हफ्ते भी दूसरी पोजिशन पर हैं

Image Source: @samridhiishuklaofficial

सबको पछाड़कर ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिरा यानी समृद्धि शुक्ला नंबर वन पर हैं

Image Source: @rupaliganguly