जैस्मीन ने बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पर शेयर किया ये क्यूट पोस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jasminbhasin2806

जैस्मीन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: jasminbhasin2806

उन्होंने पोस्ट पर लिखा है दुनिया तुम्हारे साथ खूबसूरत है, मेरे बेहद प्यारे बॉयफ्रेंड जन्मदिन मुबारक

Image Source: jasminbhasin2806

जैस्मीन ने आगे लिखा तुम मुझे सबसे बेहतर जानते हो

Image Source: jasminbhasin2806

जैस्मीन ने कहा मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर धन्य हूं

Image Source: jasminbhasin2806

उन्होंने कहा यह साल तुम्हारे लिए वो सारी खुशियां लेकर आए, जो तुम मेरे लिए लेकर आए हो बेबी

Image Source: jasminbhasin2806

जैस्मीन ने कहा तुम्हारे सारे सपने पूरे हो जाएं क्योंकि तुम इससे कम के हकदार नहीं हो

Image Source: jasminbhasin2806

उन्होंने कहा मैं तुम्हें जितना प्यार करती हूं उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूं

Image Source: jasminbhasin2806

दोनों काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

Image Source: jasminbhasin2806

फैंस को ये कपल एक साथ काफी अच्छे लिखते हैं

Image Source: jasminbhasin2806