18 साल की उम्र में ही जान गए थे विवेक, दिव्यांका ही बनेंगी उनकी दुल्हन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta- divyankatripathidahiya

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं

Image Source: insta- divyankatripathidahiya

विवेक भी किसी खास पहचान के मोहताज नहीं

Image Source: insta- vivekdahiya

हाल ही में विवेक ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया

Image Source: insta- vivekdahiya

विवेक ने बताया 12वीं में मेरी एक गर्लफ्रेंड थी जिसके साथ में अपना फ्यूचर देख रहा था

Image Source: insta- vivekdahiya

इसी कारण मैं एक एस्ट्रोलॉजर के पास गया

Image Source: insta- vivekdahiya

एक्टर ने कहा मैं उस वक्त 17-18 साल का था

Image Source: insta- vivekdahiya

मैंने एस्ट्रोलॉजर को हमारी कुंडली दिखाकर पूछा क्या हमारी शादी हो सकती है

Image Source: insta- vivekdahiya

एक्टर ने बताया कि एस्ट्रोलॉजर ने कहा सॉरी पर ये नहीं हो सकता

Image Source: insta- vivekdahiya

विवेक बताते हैं कि ये सुनकर में बहुत निराश हो गया था

Image Source: insta- vivekdahiya

लेकिन एस्ट्रोलॉजर ने ये भी कहा कि तुम्हारी शादी किसी एक्ट्रेस से होगी

Image Source: insta- vivekdahiya

एक्टर ने कहा मैंने सोचा कि वो ये सब मेरा दिल रखने के लिए बोल रही हैं

Image Source: insta- vivekdahiya

एस्ट्रोलॉजर की बात सही साबित हुई

Image Source: insta- divyankatripathidahiya

विवेक ने साल 2016 में एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी से शादी की थी

Image Source: insta- divyankatripathidahiya