टीआरपी की लिस्ट में नहीं शामिल हो पाया सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, कौन बना नंबर वन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sonylivindia/Instagram

नई टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है

Image Source: IMDb

जिसमें पहले नंबर पर सीरियल अनुपमा है इसकी रेटिंग 2.2 है

Image Source: rupaliganguly

कंवर ढिल्लों नेहा हरसोरा का शो उड़ने की आशा दूसरे नंबर पर आ चुका है, इसे 2.1 रेटिंग मिली है

Image Source: IMDb

वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते तीसरे पायदान पर है इसकी रेटिंग 2.0 है

Image Source: IMDb

हिबा नवाब और कृशाल आहूजा का शो झनक चौथे नंबर पर 1.9 रेटिंग के साथ

Image Source: IMDb

दीपिका सिंह का शो मंगल लक्ष्मी भी पांचवे नंबर पर शामिल हो गया है इसे 1.9 रेटिंग मिली है

Image Source: deepikasingh150

लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इस टीआरपी के लिस्ट में शामिल नहीं हो पा रहा है

Image Source: sonylivindia

इस हफ्ते सबसे खराब रेटिंग सीरियल गुम है किसी के प्यार में 1.5 रेटिंग के साथ रही

Image Source: gum_hai_kisi_ke_pyaar_mei

वहीं लाफ्टर शेफ जैसे शोज भी इस टीआरपी चार्ट कब्जा नहीं कर पाए

Image Source: teamgolecha