खराब टीआरपी के चलते ऑफएयर होने वाले हैं ये बोरिंग सीरियल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: starplus

हर साल कई नए टीवी सीरियल्स ऑन एयर होते है

Image Source: akshitsukhija\samarthyaxcafe

जिसमें से कई सीरियल्स फैंस के दिलों में जगह बना लेते हैं तो कई की नैया डूब जाती है

Image Source: officialaditisharma

आज हम उन सीरियल्स के बारे में बात करेंगे जो खराब टीआरपी के वजह से ऑफ एयर होने वाले हैं

Image Source: pinkvillatelly

स्टार प्लस का टीवी सीरियल 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' 10 फरवरी को ऑफ एयर होने वाला है

Image Source: Imdb

'दीवानियत' का आखिरी शूट 30 जनवरी को होने वाला है उसके बाद लो टीआरपी की वजह से ये बंद हो जाएगा

Image Source: vj_vijayendrafanpage

जी टीवी सीरियल 'बस इतना सा ख्वाब' की भी हालत खराब है इस वजह से ये शो भी बंद हो सकता है

Image Source: tellychakkar

टीवी सीरियल 'अपोलीना' ऑफ एयर होने वाला है इसकी टीआरपी रेटिंग सिर्फ 0.5 रही है

Image Source: officialjiocinema

एक्ट्रेस अशनूर कौर का टीवी सीरियल 'सुमन इंदौरी' भी जल्द बंद हो जाएगा

Image Source: sumanindori89

सीरियल 'कैसे मुझे तुम मिल गए' भी अच्छी टीआरपी लाने में फेल हो गया है, इस सीरियल को बीते हफ्ते 0.7 रेटिंग मिली थी

Image Source: pinkvillatelly

वहीं सीरियल 'जमाई नंबर 1' लोगों को खास पसंद नहीं आया है इसलिए ये शो भी ऑफ एयर होने जा रहा है

Image Source: zeetv