अनुपमा के इस सितारे ने राजन शाही को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rajan.shahi.543

सीरियल अनुपमा किसी न किसी चीज को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है

Image Source: @rajan.shahi.543

आपको बता दें कि अलीशा परवीन को रिप्लेस कर उनकी जगह अद्रिजा रॉय को रखा गया है

Image Source: @adrija_roy_official

जब से अद्रिजा रॉय ने शो में एंट्री मारी है तब से शो की रेटिंग में सुधार देखने को मिल रहा है

Image Source: @adrija_roy_official

इसी बीच जतिन सूरी ने राजन शाही को लेकर बड़ा बयान दे दिया है

Image Source: @rajan.shahi.543

उन्होंने ने कहा- अनुपमा में काम करने को लेकर मैं नर्वस था लेकिन राजन शाही एक अच्छे इंसान भी हैं

Image Source: @rajan.shahi.543

जतिन ने आगे कहा मैंने राजन शाही के बारे में बहुत सुना है उनका काम करने का तरीका सबसे अलग है वो शानदार हैं

Image Source: @rajan.shahi.543

उनकी टीम के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और उनका वर्किंग स्टाइल कमाल है

Image Source: @rajan.shahi.543

उनको पता है कि कैसे शो को हिट बनाना है और टीम के सब लोग कितने जरूरी हैं

Image Source: @rajan.shahi.543

जतिन का कहना है कि उनके फैमिली को अभी भी यकीन नहीं होता कि वो अनुपमा में काम करते है

Image Source: @jatinsuriofficial

मैंने कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे रुपाली गांगुली के शो में काम करने का मौका मिला

Image Source: @jatinsuriofficial