चेष्टा भगत रियलिटी शो टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया में नजर आई थीं

शो में चेष्टा ने अर्जुन से ब्रेकअप करके निखिल को चुना था

चेष्टा और अर्जुन 11 साल से रिलेशनशिप में थे

11 साल के रिलेशनशिप को तोड़कर चेष्टा निखिल मेहता के साथ आईं

चेष्टा और निखिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लव एक्सप्रेस किया था

टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया खत्म हुए 2 महीने हो गए हैं

अब खबर आ रही है कि रिलेशनशिप के दो महीने बाद चेष्टा और निखिल ने ब्रेकअप कर लिया

चेष्टा ने निखिल पर चीटिंग के आरोप लगाए हैं

आपको बता दें कि चेष्टा के साथ निखिल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे

इन्हीं सब वजाहों से चेष्टा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी रहती हैं