भारत-पे के को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर को भला आज कौन नहीं जानता

अशनीर को शार्क टैंक इंडिया रियलिटी शो से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी

आज इन्हें शार्क टैंक के जज के तौर पर जाना जाता है

बता दें की अशनीर अपनी फैमिली संग दिल्ली के पंचशील पॉश इलाके में में रहते हैं

न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक अशनीर के पास 18000 वर्ग फुट में आलीशान घर है

अशनीर का बंगला अंदर से बेहद लग्जरी है इसकी कीमत करीब 30 करोड़ है

वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली संग घर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं

अशनीर के घर के हॉल का एंट्रेंस बेहद सुंदर है जिसमें वाइट कलर की टाइल्स लगी हैं

उन्होंने अपने बच्चों के लिए ये खास बेडरूम बनवाया है

अशनीर के बंगले का डाइनिंग एरिया बेहद क्लासी तरीके से सजाया गया है

उनके घर में स्विमिंग पूल भी है जिसमें अशनीर के बच्चे अक्सर एंजॉय करते हैं