रूपाली गांगुली का जलवा फिर हुआ कायम, अनुपमा बना नंबर वन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rupaliganguly

कुछ समय से टीवी सीरियल्स की टीआरपी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है

कुछ दिनों पहले अनुपमा की टीआरपी मुंह के बल गिरती नजर आई थी

Image Source: @directorskutproduction

लेकिन हफ्तों से नंबर वन चल रहा शो उड़ने की आशा को पछाड़कर अनुपमा नंबर वन पर आ गया है

Image Source: @directorskutproduction

लिस्ट में नंबर 2 पर उड़ने की आशा आ गया है

Image Source: imdb

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में तीसरे नंबर पर आ गया है

Image Source: imdb

इस समय छठवें नंबर पर बिग बॉस आया और सातवें नंबर पर टीवी शो मंगल लक्ष्मी है

Image Source: imdb

सालों से फैंस को एंटरटेन करने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आठवें नंबर पर है

Image Source: imdb

इस लिस्ट में नौवें नंबर पर लीड रोल एक्ट्रेस हीबा नवाब का झनक शो है

Image Source: imdb

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर टीवी शो परिणीति ने अपनी जगह बनाई है

Image Source: imdb