दीपिका कक्कड़ की ननद हैं प्रेग्नेंट, पिछले साल हुआ था मिसकैरेज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @saba_ka_jahaan

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम प्रेग्नेंट हैं ऐसे में एक बार फिर उनके घर खुशियां दस्तक देने जा रही है

Image Source: @saba_ka_jahaan

सबा ने अपने पति सनी के साथ मिलकर इस गुडन्यूज को फैंस के साथ शेयर किया है

Image Source: @saba_ka_jahaan

दरअसल, सबा ने एक व्लॉग शेयर अपनी फैमिली के संग प्रेग्नेंसी की घोषणा की

Image Source: @saba_ka_jahaan

प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए सबा ने ये भील बताया कि पहले उनका मिसकैरेज हुआ था

Image Source: @saba_ka_jahaan

इस वजह से वो काफी डरी हुई थीं और प्रेग्नेंसी के बारे में पहले नहीं बताया

Image Source: @saba_ka_jahaan

सबा ने कहा कि इस प्रेग्नेंसी जर्नी में उन्होंने बहुत मुश्किल देखी

Image Source: @saba_ka_jahaan

क्योंकि उन्होंने PCOD था तो उन्हें बार-बार डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेना पड़ता था

Image Source: @saba_ka_jahaan

पहले मिसकैरिज की वजह से डॉक्टर ने उन्हें ट्रैवल करने से भी मना किया था

Image Source: @saba_ka_jahaan

इसी कारण से सबा अपने ससुराल भी नहीं जा सकी

Image Source: @saba_ka_jahaan