एक्ट्रेस ने मुस्लिम संग की शादी, समुदाय ने त्यागा तनाज ईरानी ने 20 की उम्र में 18 साल बड़े फरीद कुरीम संग शादी की थी इस शादी से तनाज को बेटी जियाने हुई थी 2007 में तनाज ने बख्तियार ईरानी से शादी की और दो बच्चे हुए तनाज पारसी हैं और उन्होंने मुस्लिम से शादी की थी, जिसके बाद समुदाय ने उन्हें त्याग दिया तनाज इससे बहुत दुखी हुई थीं तनाज ने कहा था कि मुझे खुशी है कि इस्लाम ने मुझे स्वीकार कर लिया मैं अक्सर जमातखाना जाती हूं मैंने समुदाय से बाहर शादी की सिर्फ इसलिए मैंने सारे अधिकार खो दिए मुझे बेदखल कर दिया गया था तनाज ने कहा कि उन्हें अग्नि मंदिरों में जाने की इजाजत नहीं