23 की उम्र में किया 50 से ज्यादा प्रोजेक्ट, दौलत-शोहरत में देती है बड़ी एक्ट्रेसेस को मात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @avneetkaur_13

अवनीत कौर की मासूम मुस्कान और उनका स्टाइलिश लुक, दोनों ही फैंस को उनकी ओर आकर्षित करते हैं

Image Source: @avneetkaur_13

उनकी हर तस्वीर और वीडियो पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं, जो ये साबित करता है कि वे कितनी बड़ी स्टार बन चुकी हैं

Image Source: @avneetkaur_13

अपने स्टाइल और फैशन सेंस के कारण अवनीत कौर यंगस्टर्स के बीच एक फैशन आइकन बन चुकी हैं

Image Source: @avneetkaur_13

उन्होंने बस 23 साल की उम्र में 50 से ज्यादा प्रोजेक्ट कर लिए हैं, जिसमें उनके गाने, शोज सब कुछ है

Image Source: @avneetkaur_13

एक्ट्रेस मासूमियत से भरे उनके चेहरे और ग्रेसफुल लुक्स की वजह से वो हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं

Image Source: @avneetkaur_13

उनकी पॉपुलैरिटी के कारण वे कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा बन चुकी हैं और विज्ञापन जगत में भी नाम कमा रही हैं

Image Source: @avneetkaur_13

अब वेब सीरीज और बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेरने लगी हैं

Image Source: @avneetkaur_13

कम उम्र में ही अवनीत कौर ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है

Image Source: @avneetkaur_13

अवनीत कौर की नेटवर्थ रिपोर्ट की मानें तो 11 करोड़ रुपये है

Image Source: @avneetkaur_13

रिपोर्ट के अनुसार अवनीत हर साल 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं

Image Source: @avneetkaur_13