अनुपमा की भूमिका निभा रुपाली गांगुली ने घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की

फिलहाल संस्कारी अनुपमा की भूमिका निभाने वाली रुपाली गांगुली ट्रोल हो रही हैं

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें रुपाली की भाषा सुन लोग दंग हैं

हाल ही में रुपाली से पूछा गया कि वो ट्रोलिंग से कैसे डील करती हैं

रुपाली ने तब हंसते हुए कहा- अरे बहुत ट्रोल करते हैं

रुपाली ने कहा कि ज्यादातर औरतें ही ट्रोल करती हैं

रुपाली ने आगे कहा कि पता नहीं औरतों को इतना वेल्ला टाइम कहां से मिलता है

कोई एक डॉक्टर है गायनेक, वो गाली देती रहती है

क्यों तेरे पास मरीज नहीं है भाई, नहीं है तो बोल भेजती हूं

रुपाली की भाषा सुन हर कोई हैरान है, लोगों ने लिखा- मोनिषा बेटा इस तरह की भाषा मिडिल क्लास है