शादी के बाद नासूर बन गई थी जिंदगी,अब छलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की और दोनों ही बार उन्हें रिश्ते में दर्द मिला

Image Source: @shweta.tiwari

दोनों शादी से तलाक लेकर वह अलग हो चुकी हैं, एक्ट्रेस की दूसरी शादी अभिनव कोहली के साथ साल 2013 में हुई थी

Image Source: @shweta.tiwari

वह अपनी इस शादी की तुलना कैंसर से करती हैं, श्वेता की ये शादी भी पुलिस कंप्लेन के बाद खत्म हुई थी

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता ने अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी पुलिस में दर्ज कराया था

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता ने अभिनव कोहली के साथ अपनी दूसरी शादी पर कहा था कि उनके लिए दूसरा रिश्ता भी किसी इन्फेक्शन से कम नहीं था

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता का कहना था कि जिस तरह से हमारे शरीर का कोई हिस्सा जहरीला हो जाता है, तो उसे हटाना बेहद जरुरी होता है

Image Source: @shweta.tiwari

वैसा ही उन्होंने किया, उनका दूसरा रिश्ता कैंसर की तरह था

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता ने कहा था कि यदि उनका एक हाथ खराब हो जाए तो वह जीना तो नहीं छोड़ देंगी

Image Source: @shweta.tiwari

उन्होंने बताया कि अब वो खुश हैं और अपने दोनों बच्चे पलक और रियांश कोहली को एक बेहतर जिंदगी देना चाहती हैं

Image Source: @shweta.tiwari