अदिति शर्मा संग समार्थ्य गुप्ता का है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर? खुद कही ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: samarthya_gupta

समार्थ्य ने इंडिया फेम को अपना एक इंटरव्यू दिया था



उन्होंने कहा ईमानदारी से कहूं मैं बहुत परेशान हूं



समार्थ्य ने कहा मीडिया जिस तरह से मुझे दिखा रही है उससे मुझे बुरा लग रहा है



उन्होंने कहा मेरे खिलाफ लग रहे सारे आरोप गलत हैं



समार्थ्य ने कहा मैं और अदिति बहुत ही अच्छे दोस्त हैं लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं है



उन्होंने कहा मुझे बलि के बकरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है



सामर्थ्य ने कहा पब्लिक फिगर होने के नाते हमें आसानी से टारगेट किया जाता है



सामर्थ्य ने कहा इन सब चीजों से मैं काफी दुखी हूं



उन्होंने मुझे बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं और मुझे नहीं पता मैं कैसे रिएक्ट करूं