शुभांगी अत्रे ने भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका निभा खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

शो में अनपढ़ महिला की भूमिका निभा रहीं शुभांगी ने एमबीए किया है

20 साल की उम्र में शुभांगी की शादी पीयूष पूरे से हो गई थी, जिससे उन्हें एक बेटी आशी है

शुभांगी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने पुणे से मुंबई शिफ्ट होने का फैसला लिया तब उनकी बेटी 11 महीने की थी

इतनी छोटी बच्ची को छोड़कर आना मुश्किल था लेकिन मेरे पति ने मेरा खूब सपोर्ट किया था

शुभांगी उस दौरान हर हफ्ते मुंबई से पुणे अपनी बेटी के लिए आया-जाया करती थीं

लोग कहते थे कि वो ऐसा करके बच्ची के साथ ठीक नहीं कर रही हैं और उन्हें गिल्ट होता था

शुभांगी अत्रे को सबसे पहले शैंपू का विज्ञापन करने का मौका मिला था

इसी दौरान उन्हें पता चला कि एकता कपूर के ऑफिस में 'कसौटी जिंदगी की' के एक रोल के लिए ऑडिशन चल रहे हैं

वो वहां पहुंची और सिलेक्ट हो गईं और इसके बाद एकता कपूर ने उनके बेहतरीन अभिनय को देखकर कस्तूरी नाम का शो दिया

Thanks for Reading. UP NEXT

इस दिन से शुरू होगा KBC 16 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

View next story