दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं

शोएब को आखिरी बार झलक दिखला जा में देखा गया

इसी बीच अब शोएब इब्राहिम खतरों के खिलाड़ी को लेकर खबरों में हैं

रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं, हालांकि, इसे लेकर अभी तक कई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है

हालांकि, उनके नए व्लॉग के बाद से शो खतरों के खिलाड़ी में जाने को लेकर चर्चा गरम हो गई है

दरअसल शोएब आइसक्रीम खा रहे होते हैं, फिर वो दीपिका से कहते हैं कि वर्कआउट करने के बाद उन्हें आइसक्रीम खाकर बुरा लग रहा है

इसके जवाब में दीपिका उन्हें आइसक्रीम नहीं खाने के लिए कहती हैं

शोएब कहते हैं कि उनके नए प्रोजेक्ट में अभी टाइम है तो तब तक वो खा सकते हैं फिर बाद में कंट्रोल कर लेंगे

अब ऐसे में शोएब के इस रिएक्शन के बाद से शो में जाने की खबरों को हवा मिली है

मालूम हो शोएब ने करियर की शुरुआत रहना है तेरे पलकों की छांव में से करियर शुरू किया था