19 साल बाद शादी टूटने पर एक्ट्रेस ने कही ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी अत्रे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी अत्रे 2 साल पहले अपने पति से अलग हुई थीं



शुभांगी के लिए पति से अलग होना आसान नहीं था, एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे लिए ये दर्दनाक था



रिलेशनशिप में मैं पूरी तरह से इन्वेस्टेड थी, हमेशा से मैं ऐसी ही रही हूं



शुभांगी ने कहा कि अब मैं शादी से पूरी तरह बाहर निकल चुकी हूं



खुद को आदाज महसूस करती हूं, अपने इमोशन्स को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती



एक्ट्रेस ने कहा कि फिलहाल मैं अपनी बेटी आशी पर पूरा फोकस कर रही हूं



शुभांगी ने कहा कि मैं अपनी बेटी को खुश और सिक्योर वातावरण देना चाहती हूं

Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी सिंगल लाइफ में काफी खुश हैं

Image Source: @shubhangiaofficial