टेलीविजन इंडस्ट्री में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपनी धाक जमा चुके हैं

दीपिका की ननद सबा इब्राहिम भी व्लॉगिंग की दुनिया में पॉपुलर है

अपने व्लॉग के जरिए सबा धीरे–धीरे ऑडियंस के बीच पॉपुलर हो रही हैं

रमजान के वीडियोज शेयर कर वह लगातार अपने फैंस से जुड़ने की कोशिश कर रही हैं

हाल ही में अपने वीडियो में सबा ने खुलासा किया शादी के बाद यह उनकी दूसरी ईद है

इसलिए वह ईद मनाने अपने ससुराल मदौह जा रही है

सबा कहती हैं ससुराल में ईद मनानी जरूरी है लेकिन मायके से जाते वक्त दुख होता है

मदौह के लिए सबा जिस ट्रेन में बैठी आधी रात को उस ट्रेन में आग लग गई

इस हादसे में सबा के साथ बाकी सभी की जान बच गई

सबा इब्राहिम ईद के लिए अपने ससुराल मदौह सही सलामत पहुंच गई

जाने से पहले सबा ने भतीजे रूहान को पहले ईदी दी जिसमें कपड़े, शूज और कुछ खिलौने शामिल हैं