एक्टिंग ही नहीं इस बिजनेस से भी करोड़ों कमाते हैं शहीर शेख

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shaheernsheikh

शहीर शेख को उनके लुक के साथ ही उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shaheernsheikh

शाहीर शेख की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने एलएलबी की हुई है, लेकिन बाद में उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में हो गई

Image Source: @shaheernsheikh

यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि शहीर शेख ने साल 2015 में इंडोनेशियन रिऐलिटी शो 'एशियाज गॉट टैलंट’ शो को होस्ट किया था

Image Source: @shaheernsheikh

शहीर शेख मुंबई के एक पॉश घर में रहते हैं, सिर्फ इतना ही नहीं, शाहीर शेख का कार कलेक्शन भी जबरदस्त है

Image Source: @shaheernsheikh

वह बीएमडब्ल्यू, स्कोडा और मर्सिडीज बेंज जैसे लग्जरियस कार के मालिक हैं

Image Source: @shaheernsheikh

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहीर शेख की एक खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है, इस कंपनी से भी शाहीर शेख को तगड़ा मुनाफा होता है

Image Source: @shaheernsheikh

Gdatamart के अनुसार, शाहिर शेख का नेट वर्थ 3 मिलियन डॉलर है, इतना ही नहीं, वह किसी भी शूट के लिए एक दिन का 1.20 लाख रुपए चार्ज करते हैं

Image Source: @shaheernsheikh

2020-2021 में शाहीर शेख का नेट वर्थ काफी तेजी से बढ़ता गया

Image Source: @shaheernsheikh

वह एक प्रोफेशनल टेलीविजन एक्टर हैं और इंडियन टीवी इंडस्ट्री उनके लिए पैसे कमाने का अहम जरिया है

Image Source: @shaheernsheikh