रमजान के महीने में तिरुपति दर्शन के लिए पहुंचा मुस्लिम एक्टर, भड़के लोग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shaheernsheikh

शाहिर शेख टीवी के टॉप एक्टर्स में से एक हैं

Image Source: @shaheernsheikh

हाल ही में शाहिर शेख तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे थे

Image Source: @shaheernsheikh

बता दें कि शाहिर शेख मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते हैं और फिलहाल रमजान का पाक महीना चल रहा है

Image Source: @shaheernsheikh

ऐसे में इस महीने में शाहिर के मंदिर जाने पर कुछ लोग ऐतराज जता रहे हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं

Image Source: @shaheernsheikh

गौरतलब है कि साल 2013 में शाहिर शेख पौराणिक धारावाहिक 'महाभारत' में नजर आए थे और इस सीरियल में उन्होंने अर्जुन का किरदार निभाया था

Image Source: @shaheernsheikh

शो से शाहिर को काफी लोकप्रियता मिली थी और हिंदू धर्म के प्रति भी एक्टर का लगाव बढ़ गया था

Image Source: @shaheernsheikh

अब शाहिर शेख अपने 'महाभारत' सीरियल की स्टारकास्ट के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे

Image Source: @shaheernsheikh

शाहिर शेख के पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं

Image Source: @shaheernsheikh

एक यूजर ने लिखा- रमजान के महीने में ऐसा नापाक काम

Image Source: @shaheernsheikh

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसकी सजा जरूर मिलेगी

Image Source: @shaheernsheikh