रब ने नहीं, टीवी ने बनाई इन कपल्स की जोड़ी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: divyankatripathidahiya/Instagram

टीवी एक्टर्स एक दूसरे के साथ कई कई घंटों शूटिंग करते है

Image Source: guruchoudhary/Instagram

शूटिंग के दौरान कई बहुत अच्छे दोस्त बन जाते है तो कई प्यार में पड़ जाते है

Image Source: memaheshshetty/Instagram

आज हम उन्हीं कपल्स के बारे में बात करेंगे जिनके अफेयर्स चले तो कोई शादी के बंधन में बंध गया

Image Source: filmycouple/Instagram

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दाहिया 'ये हैमोहब्बतें' के सेट पर मिले थे फिर दोनों ने शादी कर ली

Image Source: divyankatripathidahiya/Instagram

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात 'गुम हैं किसी के प्यार में' के सेट पर हुई थी, फिर 2021 में इन्होंने सात फेरे लिए

Image Source: aisharma812/Instagram

वहीं गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने शो 'रामायण' में साथ काम किया फिर इन दोनों ने भी शादी कर ली

Image Source: guruchoudhary/Instagram

एक्टर महेश शेट्टी ने भी अपनी को-स्टार और एक्ट्रेस अनीशा कपूर से शादी की थी

Image Source: memaheshshetty/Instagram

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने भी एक दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया

Image Source: shaadidukaanofficial/Instagram

रवि दुबे और सरगुन मेहता की एक टीवी शो के सेट पर ही मुलाकात हुई थी फिर दोनों ने 7 दिसंबर 2013 में शादी कर ली थी

Image Source: shaadidukaanofficial/Instagram