आरके करेगा अभिरा से मोहब्बत का इजहार,अरमान हो जाएगा गुस्से से लाल-पीला

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में खूब बवाल होने वाला है

Image Source: @directorskutproduction

आप देखेंगे की दादी सा सोच में है कि 10 साल पहले शिवानी को किसने रेस्क्यू किया था

Image Source: youtube grab

इसी के साथ आरके अभीरा को प्रपोज करते हुए दिखाया जाएगा

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद अरमान और अभिरा के बीच में गलतफहमियां काफी बढ़ जाएंगी

Image Source: @directorskutproduction

विद्या और अभिरा मिलकर अभीर-चारु की सगाई की रस्में पूरी करेंगी

Image Source: youtube grab

अभिरा-अरमान से जुड़ी बात आरके को बताती है और वह उसे चियर अप करने की कोशिश करेगा

Image Source: @directorskutproduction

विद्या अरमान को समझाने की कोशिश करेगी कि अभिरा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई है

Image Source: youtube grab

आरके के जाते ही अभिरा-अरमान को देखती है और वह उसे सच्चाई बताने का फैसला करती है

Image Source: @directorskutproduction

अरमान के कमरे में जाकर अभिरा देखोगी कि उसका तो कोई समान ही नहीं है तब सोचेगी वह जिंदगी में आगे बढ़ गया है

Image Source: @directorskutproduction

तभी अरमान आ जाएगा और अभिरा पर बरस पड़ेगा तब वह कावेरी का सीक्रेट बताने की कोशिश करेगी

Image Source: youtube grab