अनुपमा होली सेलिब्रेट करने फैमिली के साथ बहार जाएगी

जहां फंक्शन में टीटू परफॉर्म करने आया होगा

डांस के बाद टीटू डिंपी को गुलाल लगाने की सोचेगा

जहां गुस्से में वनराज उसे रोकेगा और दोनों में हाथापाई हो जाएगी

जहां गलती से उसके हाथ से गुलाल गिर कर डिंपी की मांग में भर जाएगा

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक बापूजी वनराज को उस वक्त शांत करा देंगे

और उसके बाद सब डिंपी की मांग में लगा गुलाल नोटिस करेंगे

और वहां पर दोनों के प्यार को अनुपमा का आशीर्वाद भी मिलेगा

वहीं बाद में तोषु अनुपमा के प्लान में फंस जाएगा और पकड़ा जाएगा

जहां अनुपमा खुद अपने पल्लू से बांध कर उसे पुलिस स्टेशन लेकर जाएगी