गोविंदा की भांजी की जिंदगी जब बन गई थी जहन्नुम, प्रेग्नेंसी में आते थे मरने के ख्याल
Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @somyaseth
गोविंदा की एक और भांजी हैं, जिन्होंने अपनी मासूमियत से टीवी पर सभी का दिल जीत लिया था
Image Source: @somyaseth
हम बात कर रहे हैं टीवी की ‘नव्या’ उर्फ सौम्या सेठ की
Image Source: @somyaseth
सौम्या ने ‘नव्या: नई धड़कन नए सवाल’ सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था, अपने पहले ही टीवी शो से वह पॉपुलर हो गई थीं
Image Source: @somyaseth
इसके बाद सौम्या सेठ ने ‘दिल की नजर से खूबसूरत’, ‘ये है आशिकी’ और ‘चक्रवती अशोक सम्राट’ जैसे सीरियल्स में नजर आईं
Image Source: @somyaseth
सौम्या सेठ का टीवी में अच्छा-खासा करियर चल रहा था, लेकिन इस बीच उनका दिल एनआरआई फिल्म मेकर अरुण कपूर पर आ गया
Image Source: @somyaseth
एक्ट्रेस ने अपना सफल करियर छोड़ साल 2017 में अरुण से शादी रचा ली, शादी के बाद सौम्या एक्टिंग छोड़ विदेश में बस गईं
Image Source: @somyaseth
हालांकि, ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली. उन्होंने साल 2019 में पति अरुण से तलाक ले लिया, सौम्या ने एक पोस्ट के जरिए इशारों-इशारों में घरेलू हिंसा की ओर इशारा किया था
Image Source: @somyaseth
तलाक के बाद सौम्या ने आखिरकार बताया था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते थे
Image Source: @somyaseth
सौम्या आज अपने जिंदा होने की वजह अपने बेटे और परिवार को बताती हैं, उनका कहना है कि अपने होने वाले बच्चे के लिए उन्होंने जीने की हिम्मत दिखाई