मोहम्मद नाजिद ने साथ निभाना साथिया सीरियल में अहम मोदी का किरदार निभाया था

इनके साथ गोपी बहू का रोल देवोलीना भाट्टाचार्जी ने किया था

इन दोनों की जोड़ी लोगों ने खूब पसंद की

लेकिन अहम-गोपी जितने ऑनस्क्रीन पाॅपुलर थे

उतना ही मनमुटाव इन दोनों के बीच ऑफ-स्क्रीन रहता था

एक्टर नाजिम ने टेली मसाला के एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने देवोलीना को गाली दे दी थी

उन्होंने टीवी सीरियल के रिहर्सल के दौरान गाली दिया था

इसके बाद उन्होंने 8 महीने तक एक दुसरे से बात नहीं की

इसके बाद भी वो सीरियल में अपना किरदार निभाते रहे

साथ निभाना साथिया स्टार प्लस पर आने वाले पाॅपुलर शोज में से एक था