बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं

कई मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि सिंगर–कॉमेडियन ने 26 मई को दूसरी बार निकाह किया

वहीं बात करें उनकी दूसरी बेगम की तो वो पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं

मुनव्वर की दूसरी पत्नी का नाम महजबीन कोटवाला है और उनकी एक 10 साल की बेटी भी है

मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कपल के 26 मई को गुपचुप शादी रचाई जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए

शादी अटेंड करने वालों की लिस्ट में हिना खान का नाम भी सामने आया

वहीं महजबीन के बारे में बात करे तो उन्होंने इंडस्ट्री के कई पॉपुलर चेहरों के साथ काम किया है

कई रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि मुनव्वर की दूसरी पत्नी की पहली शादी टूट चुकी है

महजबीन एक 10 साल की बच्ची की मां हैं तो वहीं मुनव्वर का भी एक 5 साल का बेटा है

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मुनव्वर ने शादी में आए गेस्ट को मोबाइल फोन भी अन्दर लाने नहीं दिया था