इस ट्विस्ट के बाद बढ़ेगी अनुपमा की TRP

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

शो में कोठारी परिवार की एंट्री से पूरा माहौल बदल गया है अनुपमा को प्रेम की सच्चाई के बारे में पता चल गया है

Image Source: @directorskutproduction

अनुपमा प्रेम को अनाथ समझती थीं लेकिन प्रेम का ताल्लुक तो अमीर घराने से निकला है

Image Source: @directorskutproduction,imdn

शो में अनुपमा और पराग का सामना होते ही कहानी ने नया मोड़ ले लिया

Image Source: @directorskutproduction

पराग कोठारी अपने परिवार के साथ माफी मांगने और प्रेम राही की शादी के लिए अनुपमा के घर पहुंचे हैं

Image Source: @directorskutproduction,rupaliganguly

पराग कोठारी की इस हरकत को देख सभी लोग हैरान हो गए हैं

Image Source: @rupaliganguly

अनुपमा को तो बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है कि ये सब सच है

Image Source: @rupaliganguly

अब लोगों को इंतजार है कि क्या अनुपमा प्रेम और राही की लव स्टोरी के सपोर्ट में होंगी

Image Source: @rupaliganguly,directorskutproduction

या फिर अनुपमा कोठारी परिवार का पर्दाफाश कर देंगी

Image Source: @directorskutproduction

आपको बता दें कि शो की गिरती trp अब फिर से अपनी जगह हासिल कर सकती है

Image Source: @directorskutproduction