चोरी छुपे इस एक्टर ने कर ली सगाई, यहां देखें तस्वीरें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/devjoshi28

सब टीवी के सीरीयल बालवीर में मुख्य किरदार निभाने वाले देव जोशी ने सगाई कर ली है

Image Source: instagram/devjoshi28

एक्टर ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है

Image Source: instagram/devjoshi28

पोस्ट में देव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मंदिर के सामने दो हाथ नजर आ रहे हैं

Image Source: instagram/devjoshi28

एक्टर ने लिखा कि और हमने हमेशा के लिए फैसला कर लिया

Image Source: instagram/devjoshi28

उन्होंने आगे लिखा कि यहां जीवन भर का प्यार हंसी और अनगिनत खूबसूरत यादें एक साथ हैं

Image Source: instagram/devjoshi28

एक्टर ने बेहद सिंपल तरीके से अपने परिवार के बीच सगाई की

Image Source: instagram/devjoshi28

देव ने इंस्टाग्राम में एक और पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मंगेतर आरती का चेहरा दिखाया है

Image Source: instagram/devjoshi28

मंदिर के सामने रुद्राक्ष की माला पहने कपल साथ में बेहद खूबसूरत लग रहा है

Image Source: instagram/devjoshi28

बता दें कि देव जोशी बालवीर शनी देव और हमारी देवरानी सीरियल में भी काम किया है

Image Source: instagram/devjoshi28