रुबीना दिलैक ने छोटी बहू बन घर-घर में पॉपुलैरिटी बटोरी

इन दिनों रुबीना मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं

वहीं रुबीना का शो किसी ने बताया नहीं का दूसरा सीजन फैंस को काफी पसंद आ रहा है

इस शो में रुबीना नई मदर्स के साथ बैठकर मदरहुड पर डिस्कस करती हैं

हाल ही में एक्ट्रेस ने जुड़वा बेटियों की परवरिश में आने वाली परेशानियों के बारे में खुलासा किया

न्होंने बताया कि एक बार तो मैं इतनी परेशान हो गई थीं कि मैंने बेटी को दूध पिलाना ही छोड़ दिया था

रुबीना दिलैक ने कहा- रात को जब मैं ईधा को ब्रेस्टफीड करा रही थी, तभी जीवा के रोने की आवाज आने लगी

उस समय मैं नींद में थी, मैंने तभी ईधा को सीने से हटाकर नीचे रख दिया, मम्मी ने मुझसे कहा-तू पागल हो गई है

मैंने कहा-हां शायद हो रही हूं, फिर मैंने अभिनव को उठाया और उससे कहा कि कुछ अच्छा नहीं लग रहा है

इसके बाद अभिनव और मैंने काउंसलर की मदद लेने का फैसला किया