टीवी के पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं क्रीसन बैरेटो

एक्ट्रेस ने कैसी ये यारियां से फेम हासिल किया था

आजकल अदाकारा अपनी लाइफ काफी एंजॉय कर रही हैं

हाल ही में उन्होंने अपने पति नाथन करमचंदानी संग हिंदू रीति–रिवाज से शादी की

पिछले साल एक्ट्रेस ने नाथन संग अक्टूबर 2023 में कोर्ट मैरिज की थी

कोर्ट मैरिज के बाद 22 अप्रैल को उन्होंने क्रिश्चियन वेडिंग की

इसके बाद एक्ट्रेस ने हिंदू रीति– रिवाजों से नाथन संग सात फेरे लिए

फेरे लेने के बाद दोनों ने मंडप पर लिपलॉक किस किया

एक्ट्रेस ने हेवी ब्राइडल लहंगा और ज्वैलरी कैरी की जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं

वही, दूल्हे नाथन ने क्रीम शेरवानी और पगड़ी से अपना लुक कंप्लीट किया