रुबीना दिलैक ने हाल ही में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है

रुबीना इन दिनों मदरहुड जर्नी को बखूबी एंजॉय कर रही हैं

रुबीना की प्रेग्नेंसी भी खूब चर्चा में रही है

दरअसल रुबीना ने काफी वक्त तक अपनी प्रेग्नेंसी को छुपाया था

हाल ही में रुबीना ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था

रुबीना ने ऐसा एक खास शख्स के कहने पर किया था

वो कोई और नहीं बल्कि रुबीना की दादी थीं

रुबीना ने जब अपनी दादी को बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं

तब रुबीना की दादी ने कहा कि अपनी खुशी अपने तक सीमित रखो, इसे जाहिर मत होने दो नजर लगती है

इसी लजह से रुबीना ने प्रेग्नेंसी को ठीक समय आने पर रिवील किया