होटल रूम में बुलाकर एक्ट्रेस को बोला ये काम करने के लिए, बना ली इंडस्ट्री से दूरी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @richabhadra

ऋचा भद्रा जिन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया था

Image Source: @richabhadra

उन्होंने बताया था, कि मोटापे की वजह से उन्हें कई बार काम नहीं मिला

Image Source: @richabhadra

इसके अलावा, कास्टिंग काउच जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा

Image Source: @richabhadra

उन्होंने बताया था, कि शादी के बाद जब वह ऑडिशन के लिए जाती थीं, तो कई बार लोगों ने उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा

Image Source: @richabhadra

ऋचा हमेशा से कुछ अपना करना चाहती थीं, जब एक्टिंग से दूरी बनी, तो उन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा

Image Source: @richabhadra

उन्होंने अपने दो को-फाउंडर्स के साथ मिलकर एक नेल सैलून शुरू किया

Image Source: @richabhadra

शुरू में सबकुछ वही लोग संभालते थे. बुकिंग से लेकर कस्टमर हैंडलिंग तक

Image Source: @richabhadra

ऋचा बताती हैं, 'जब लोग बुकिंग के लिए कॉल करते थे, और मेरी आवाज सुनते थे, तो हैरान रह जाते थे, कि मैं खुद ही सब मैनेज कर रही हूं

धीरे-धीरे उनका बिजनेस बढ़ता गया और आज मुंबई में उनके 20 सैलून हैं, अब वह दूसरे शहरों में भी अपने ब्रांड की ओपनिंग को लेकर तैयारियों में जुटी हुईं हैं

Image Source: @richabhadra