सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में इस फेमस शेफ की होगी एंट्री

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sonylivindia

पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है

Image Source: SonyliveIndia

जैसे-जैसे आखिरी मुकाबला करीब आ रहा है

Image Source: SonyliveIndia

अब कंटेस्टेंट्स सामने नई-नई चुनौतियां रखी जा रही हैं

Image Source: SonyliveIndia

वहीं शो में खास मेहमान के तौर पर मशहूर शेफ संजीव कपूर की एंट्री होने वाली है

Image Source: SonyliveIndia

जो कंटेस्टेंट्स के कुकिंग स्किल्स की असली परीक्षा लेंगे

Image Source: SonyliveIndia

दरअसल कोरियोग्राफर और शो की जज फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है

Image Source: sanjeevkapoor

जिसमें वह शेफ संजीव कपूर, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार के साथ नजर आ रही हैं

Image Source: farahkhankunder

तस्वीर के साथ फराह ने कैप्शन दिया, खुशनुमा लोगों के साथ मेरी खुशहाल जगह

Image Source: farahkhankunder

जिससे लग रहा है कि यह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले की झलक हो सकती है

Image Source: SonyliveIndia