इस एक्ट्रेस को प्यार में मिला धोखा, बोली- मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @reem_sameer8

रीम शेख टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं

Image Source: @reem_sameer8

22 साल की रीम शेख ने ये भी खुलासा किया है कि वह कब शादी करने वाली हैं

Image Source: @reem_sameer8

एक्ट्रेस ने कहा कि वह 30 साल की उम्र से पहले शादी करना चाहती हैं

Image Source: @reem_sameer8

अपनी एक छोटी सी फैमिली के साथ पूरी जिंदगी बीतना चाहती हैं

Image Source: @reem_sameer8

रीम शेख ने कहा, 'मैं उनमें से नहीं हूं जो 30 या 35 की उम्र में कुछ और करूंगी

Image Source: @reem_sameer8

मुझे लव और बॉयफ्रेंड के चक्कर में नहीं पड़ना है, मैं मैरिज करना चाहती हूं न कि लव मैरिज

Image Source: @reem_sameer8

मुझे लगता है कि जो मैं चाहती हूं भगवान ने मेरे लिए वही किया है

Image Source: @reem_sameer8

शायद इसलिए मुझे पहले प्यार में धोखा मिला

Image Source: @reem_sameer8

हां, लेकिन जब जो होगा वो इतना सॉलिड होगा कि बता नहीं सकती हूं

Image Source: @reem_sameer8

क्योंकि अभी लाइफ में लव लाइफ वर्क आउट ही नहीं हो पा रहा है

Image Source: @reem_sameer8