Tv के इन सितारों ने झेली आर्थिक तंगी, खुद बयां किया दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @imrashamidesai@urvashidholakia@iaasifsheikhofficial

रश्मि देसाई ने पारस छाबड़ा के साथ हालिया पॉडकास्ट के दौरान खुद के बारे में खुलासा किया

Image Source: imrashamidesai

रश्मि ने खुलासा किया की एक समय पर वो 3.5 करोड़ के कर्ज में डूबी थीं

Image Source: imrashamidesai

इसके कारण उन्हें अपनी कार में चार दिनों तक बेघर रहना पड़ा था

Image Source: imrashamidesai

उर्वशी ढोलकिया ने भी कसौटी जिंदगी शो खत्म होने के बाद आर्थिक तंगी का सामना किया

Image Source: urvashidholakia

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तब उनके पास बच्चों को पढ़ाने तक के पैसे नहीं थे

Image Source: urvashidholakia

भाबी जी घर पर हैं के आसिफ शेख का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है

Image Source: iaasifsheikhofficial

एक समय पर पैसों की दिक्कत की वजह से उन्हें अपनी सोने की चेन बेचनी पड़ी थी

Image Source: iaasifsheikhofficial

मनमीत ग्रेवाल को लेकर रूमर्स थे कि उन्होंने आर्थिक तंगी की वजह से सुसाइड कर लिया था

Image Source: manmeetgrewal69_official

सायंतनी घोष ने नागिन 4 में अपने दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था

Image Source: sayantanighosh0609

एक्ट्रेस ने बताया था कि लॉक डाउन के दौरान उन्हें पैसों की दिक्कत उठानी पड़ी थी

Image Source: sayantanighosh0609