छोटे पर्दे पर खूब चला इन सासों का राज, बहुओं का जीना किया दुश्वार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @alpanabuch19, @rupal.patel

अनुपमा की बा यानि लीला भी बहुओं को खूब ताने सुनाती है

Image Source: @alpanabuch19

ये रिश्ता.. की दादी सा भी सबको उंगली पर नचाती है

Image Source: hotstar

कोकिला मोदी भी बहुओं की चैन की सांस नहीं लेने देती थी

Image Source: @rupal.patel

गुम है किसी के प्यार में की काकू भी सारी बहुओं को खूब ताने देती थी

Image Source: @kishorishahane

दिया और बाती हम की संतोष राठी भी बड़ी मुश्किलें पैदा करती थी

Image Source: @neelu_vaghela

बालिका वधु की कल्याणी यानि दादी सा ने भी आनंदी का जीना दुश्वार कर दिया था

Image Source: pinterest

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में ईश्वरी भी सोनाक्षी की नाक में दम कर के रखती थी

Image Source: @supriyapilgaonkar

न आना इस देस मेरी लाडो की अम्मा जी ने भी खूब नाटक दिखाएं हैं

Image Source: @imeghnamalik

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की सविता वीरानी भी बड़ी खतरनाक थी

Image Source: @aparamehta